कोटा। शहरमें कोरोना का कहर लगातार जारी है। बुधवार को सुबह रिपोर्ट में 74 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं जिसमें सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव नयापुरा थाने से देखने को मिले हैं। इसके साथ ही एमबीएस और मेडिकल कॉलेज की लैब के कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में आए हैं वहीं अन्य विभाग के कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
मेडिकल कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार वसुंधरा विहार, दादाबाड़ी, प्रताप कॉलोनी, आरके नगर, महावीर कॉलोनी रंगपुर, कैथून थाना, विज्ञान नगर, गणेश नगर, वीर सावरकर नगर, तलवंडी, सेंट्रल जेल से भी कोरोना पाजिटिव आमने आए हैं।