सेसेंक्स में 100 अंकों की बढ़त, निफ्टी 10,000 के पार खुला

686

नई दिल्ली। लगातार दूसरे सत्र में बढ़त कायम रखते हुए शेयर बाजार मंगलवार को भी तेजी के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों का बीएसई सेंसेक्स 118.77 पॉइंट चढ़कर 32000.93 पर पहुंच गया।

जबकि 50 शेयरों के एनएसई निफ्टी भी 27.35 अंकों की तेजी दिखाते हुए 10,033.40 पर ट्रेड कर रहा था। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों ने आधे-आधे प्रतिशत की मजबूती हासिल की। बीएसई पर तीन चौथाई शेयर चढ़कर ट्रेड कर रहे थे।

मंगलवार के शुरुआती कारोबार में टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, टाटा पावर, सन फार्मा, एचयूएल, रिलांयस इंडस्ट्रीज, लार्सन ऐंड टुब्रो, टीसीएस, ल्युपिन, विप्रो और वेदांता के शेयरों में 2 प्रतिशत तक की तेजी देखी गई। इधर, भारती इन्फ्राटेल, कोल इंडिया, ओएनजीसी के शेयरों पर दबाव देखा गया।

इनके अलावा, कोचिन शिपयार्ड, जेट एयरवेज, इंटरग्लोब एविएशन, बाटा इंडिया, मिर्जा इंटरनैशनल, रेडिंगटन इंडिया, एचसीएल इन्फोसिस्टम्स, एमके, आरपीजी लाइफ, आईआईएफल होल्डिंग्स, रेलिगेयर एंटरप्राइजेज और अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों में भी तेजी देखी गई।

बहरहाल, 9:46 बजे सेंसेक्स 80.70 अंकों की बढ़त के साथ 31,962 और निफ्टी 27.50 अंकों की बढ़त के साथ 10,033 अंकों पर ट्रेड कर रहा था।