बढ़त के साथ सप्ताह की शुरुआत, सेंसेक्स 138 अंक तेज खुला

720

नई दिल्ली। नए सप्ताह की शुरुआत में शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले। सोमवार को 30 शेयरों का बीएसई सेंसेक्स 138 अंक चढ़कर 31,836 और निफ्टी 46 अंक की तेजी से 9,980 पर खुला।

सोमवार के शुरुआती कारोबार में बैंक ऑफ बड़ौदा, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, एलऐंडटी, टेक महिंद्रा और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर चढ़े जबकि वेदांता, टाटा स्टील, टाटा पावर और पावर ग्रिड के शेयरों को नुकसान हुआ।

निफ्टी मिडकैप के 100 शेयरों और बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक ने 0.7 प्रतिशत की तेजी दिखाई। बीएसई में हरेक छह शेयरों में पांच शेयरों ने बढ़ता हासिल की।

भारत फाइनैंशल इन्क्लूजन, फ्यूचर एंटरप्राइजेज, फ्यूचर रिटेल, फ्यूचर कन्ज्यूमर, ज्योति स्ट्रक्चर्स, कामत होटल्स, फेडरल मुगल, जैन इरिगेशन, बजाज फाइनैंस और बॉम्बे डाइंग के शेयरों ने 6 प्रतिशत तक मजबूत हो गए।