भारत-सिंगापुर का द्विपक्षीय व्यापार 25 अरब डॉलर होने की संभावना

668

भारत के सिंगापुर को निर्यात में 23% की वृद्धि आई है जबकि कुल निर्यात केवल 4% बढ़ा है

सिंगापुर। हालिया वर्षों में हुई महत्वपूर्ण वृद्धि के चलते भारत और सिंगापुर के बीच द्विपक्षीय व्यापार वर्ष 2019-20 तक 25 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर सकता है।

निर्यातकों के भारतीय संगठन फियो के प्रमुख गणेश कुमार गुप्ता ने कल यह बात यहां कही। उन्होंने कहा, हम 2019-20 तक सिंगापुर के साथ व्यापार को बढ़ाकर आसानी से 25 अरब डॉलर कर सकते हैं। वर्तमान में यह 17 अरब डॉलर है।

गुप्ता ने यह बात यहां चार दिन के सिंगापुर अंतरराष्ट्रीय भारतीय प्रर्दशनी के उद्घाटन के मौके पर कही। पिछले वित्त वर्ष में भारत के सिंगापुर को निर्यात में 23% की वृद्धि आई है जबकि कुल निर्यात केवल 4% बढ़ा है। भारत के कुल व्यापार में सिंगापुर के साथ व्यापार की हिस्सेदारी मात्र 2.52% है।

उन्होंने कहा कि फियो छोटे एवं मझाोले स्तर के विनिर्माताओं और खुदरा विक्रेताओं  के साथ अपनी भागीदारी बढ़ाएगा। इस तरह की प्रदर्शनी सूक्ष्म और लघु उद्योगों के लिए एक बहुत बढ़िया मंच हैं जहां वे सिंगापुर में मांग वाले ग्राहकों को अपने सामान को प्रदर्शित कर सकते हैं।