174 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ खुला सेंसेक्स

637

मुंबई। शेयर मार्केट को बुधवार को कारोबार की शुरुआत के साथ ही करार झटका लगा है। 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 174 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 31,635 के स्तर पर खुला है।

निफ्टी भी 60 अंकों की गिरावट के साथ 9,891 के स्तर पर खुला। इससे पहले मंगलवार को बीएसई सूचकांक 107.30 अंकों या 0.34 फीसदी की तेजी के साथ 31,809.55 पर बंद हुआ था।

बुधवार को कारोबार में इस तेज गिरावट का बड़ा नुकसान सन फार्मा को हुआ है। कंपनी के शेयरों में 3 पर्सेंट की गिरावट आई है।

निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक एचडीएफसी के शेयर भी 1 फीसदी गिरे हैं। इससे पहले रुपया भी 10 पैसे की गिरावट के साथ 64.18 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर खुला।