देश के 800 इंजीनियरिंग कॉलेजों में लगेगा ताला

895

AICTE के मुताबिक जिन इंजीनियरिंग कॉलेजों में 30 फीसदी से कम एडमिशन हुए हैं उन्हें आने वाले शिक्षण सत्र  2018 से बंद कर दिया जाएगा।

नई दिल्ली। देश के करीब 800 इंजीनियरिंग कॉलेज साल 2018 तक बंद कर दिए जाएंगे। खबर है कि बहुत कम एडमिशन के चलते इन इंजीनियरिंग कॉलेजों में ताला लगा दिया जाएगा।

ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) ने ये फैसला लिया है कि पिछले कुछ समय से देश के जिन इंजीनियरिंग कॉलेजों में काफी कम संख्या में एडमिशन हुए हैं उन्हें बंद कर दिया जाएगा।

इसके अलावा AICTE इन कॉलेजों से सितंबर के दूसरे सप्ताह तक इनकी खराब स्थिति की एक रिपोर्ट भी जमा करने को कहा है। AICTE के मुताबिक जिन इंजीनियरिंग कॉलेजों में 30 फीसदी से कम एडमिशन हुए हैं उन्हें आने वाले शिक्षण सत्र  2018 से बंद कर दिया जाएगा।  कर्नाटक में ऐसे 600 कॉलेज हैं। सरकार इन्हें जल्द बंद करवाने वाली है।