खराब आर्थिक आंकड़ों के बावजूद शेयर बाजार में तेजी

676

मुंबई। घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली जारी रहने से शेयर बाजार में शुक्रवार को तेजी रही। सेंसेक्स 161.74 अंक चढ़कर 31,892.23 और निफ्टी 56.50 अंक सुधरकर 9,974.40 अंक पर बंद हुआ।

बंबई शेयर बाजार (बीएसई) में कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। बीएसई का संवेदी सूचकांक कारोबार के शुरुआती दौर में 71 अंक ऊंचा रहकर 31,801.80 अंक पर पहुंच गया।

चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही के आर्थिक वृद्धि के आंकड़े कमजोर आने के बावजूद बाजार में मजबूती का रुख रहा। ब्रोकरों के अनुसार सितंबर महीने के लिए वायदा और विकल्प अनुबंधों की शुरुआत में लिवाली का जोर रहा।

विदेशी बाजारों के मजबूत रुख का भी बाजार पर असर देखने को मिला। स्वास्थ्य देखभाल, रीयल्टी, धातु और आटो कंपनियों के शेयरों में तेजी का रख रहा।

मारति सुजुकी, टाटा मोटर्स और बजाज ऑटो के शेयरों में तेजी रही। सन फार्मा, लुपिन, रिलायंस इंडस्ट्रीज में भी मजबूती रही। स्टेट बैंक, कोटक बैंक भी लाभ दर्ज करने वाले शेयरों में रहे।