अब 7 सितंबर तक होगी नीट की काउंसलिंग, सुप्रीम कोर्ट का अादेश

961

कोटा। नीट की काउंसलिंग में ऑल इंडिया कोटे के काउंसलिंग समाप्त होने के बाद डीम्ड यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेजों में करीब 5500 सीटें खाली चल रही हैं।

अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर काउंसलिंग को आगे बढ़ा दिया है। 7 तारीख तक इन यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में दाखिला मिलेगा।

ऐसे छात्र जिन्होंने रजिस्ट्रेशन करवा लिया, लेकिन पिछले दो राउंड में सीट नहीं मिली, वह इस काउंसलिंग के लिए एलिजिबल होंगे।

इससे पहले 31 अगस्त तक मॉप अप राउंड के तहत सीटों का आवंटन हो जाना चाहिए था, लेकिन अभ्यर्थियों ने आवेदन ही नहीं किया। इसका बड़ा कारण अधिक फीस होना बताया जा रहा है।

सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा कि यह काउंसलिंग की आखिरी तारीख सिर्फ डीम्ड यूनिवर्सिटी के लिए बढ़ाई गई है, किसी भी अन्य मेडिकल कॉलेज के लिए यह आदेश लागू नहीं होगा।

स्टेट कोटे की काउंसलिंग पूरी
अब देश के कई राज्यों की स्टेट कोटे की सीटों की काउंसलिंग पूरी हो गई है। हालांकि इस कोटे में अब तक कितनी सीटें खाली रह गई हैं, यह सामने नहीं आया है।

नीट के तहत स्टेट कोटे के 85 और ऑल इंडिया कोटे की 15 प्रतिशत सीटों पर एडमिशन मिलना था। परीक्षा एक ही करवाई गई थी, लेकिन एडमिशन और फीस की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया।