एनटीपीसी में सरकारी हिस्सेदारी की बिक्री हुई ओवर सब्स्क्राइब

825

प्रस्तावित 32.98 करोड़ शेयरों के समक्ष 46.35 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगी यानी ऑफर 1.41 गुना ओवर सब्स्क्राइब हो गया

नई दिल्ली। एनटीपीसी में सरकार की 5 फीसदी हिस्सेदारी को बेचने के लिए जारी ऑफर को संस्थागत निवेशकों ने हाथोंहाथ लपक लिया। उनके लिए आरक्षित बिक्री के लिए शेयर ओवर सब्स्क्राइब हो गए।

इन संस्थागत निवशकों ने 168 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर करीब 7790 करोड़ के शेयरों के लिए बोली लगाई है। बिक्री ऑफर के पहले दिन प्रस्तावित 32.98 करोड़ शेयरों के समक्ष 46.35 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगी यानी ऑफर 1.41 गुना ओवर सब्स्क्राइब हो गया। ये खरीद के ऑफर संस्थागत निवेशकों से हासिल हुए हैं।

बाजार बंद होने के समय करीब 168 रुपये प्रति शेयर के दाम पर 7790 करोड़ रुपये के ऑफर मिले। रिटेल निवेशकों के लिए प्रस्तावित शेयरों की बिक्री के लिए ऑफर आज (बुधवार को) खुल रहा है।

इस श्रेणी के निवेशकों को फ्लोर प्राइस से 5 फीसदी का डिस्काउंट दिया जाएगा।  गौरतलब है कि सरकार एनटीपीसी में अपनी 5 फीसदी हिस्सेदारी यानी 41.22 करोड़ शेयरों को दो दिवसीय ऑफर में बेच रही है।

मंगलवार को एनटीपीसी के शेयर का बंद भाव बीएसई पर 168.50 रुपये था जो पिछले दिन के बंद भाव से 2.80 फीसदी कम था।

 बुधवार को कंपनी के शेयर का बंद भाव 167.80 रुपये था। दिन का ऊंचा भाव 171.35 तक गया और निचला भाव 165.75 दर्ज हुआ था।

सरकार इस वित्तीय वर्ष में छह कंपनियों में विनिवेश के जरिये करीब 8800 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। वैसे सरकार का वर्ष 2017-18 का विनिवेश लक्ष्य 72,500 करोड़ था।