आज जारी होगा 200 रुपये का नोट, देखिए

875

दाईं ओर निचले हिस्से में ₹200 लिखा हुआ है जिसका रंग नोट को हिलाने-डुलाने पर हरे से ब्लू और ब्लू से हरा हो जाता है।

नई दिल्ली। देश में पहली बार 200 रुपये का नोट शुक्रवार को जारी होने जा रहा है। रिजर्व बैंक ने इसकी जानकारी दी। साथ ही नए नोट का सैंपल भी जारी कर दिया। अभी हमारे पास 1, 2, 5, 10, 20, 50, 100, 500 और 2000 के नोट हैं। इस तरह 10वें नोट के रूप में 200 रुपये के नोट शुक्रवार से हमारे हाथ में होंगे।

इससे पहले बुधवार को सरकार ने 200 रुपये का नोट जारी करने की खबरों की पहली बार पुष्टि कर दी थी। हालांकि माना यह जा रहा था कि नया नोट सितंबर के पहले सप्ताह तक जारी होगा लेकिन शुक्रवार को पहली बार देश में 100 और 500 रुपये के बीच का कोई नोट जारी होने जा रहा है।

देखिए क्या हैं इस नोट की खासियतें…
नए नोट का सैंपल

आगे का रंग-रूप
1. गौर से देखने पर एक इमेज नजर आएगी जिसमें 200 लिखा होगा।
3. देवनागरी में २०० अंकित होगा।
4. बीच में महात्मा गांधी का फोटो।
5. ‘RBI’, ‘भारत’, ‘India’ and ‘200’ छोटे अक्षरों में अंकित।
6. सिक्यॉरिटी थ्रेड में ‘भारत’ and RBI लिखा हुआ है। नोट को हिलाने पर इसका रंग हरा से नीला नजर आएगा।
7. महात्मा गांधी के फोटो का दाएं किनारे में गारंटी क्लॉज, प्रॉमिस क्लॉज के साथ गवर्नर का हस्ताक्षर और आरबीआई का प्रतीक चिह्न होगा।
8. नोट के निचले हिस्से में दाईं ओर रुपये के प्रतीक ₹ के साथ 200 कलर बदलने वाले इंक में लिखा होगा जिसका कलर बदलकर हरा से नीला हो जाएगा।
9. बाईं ओर ऊपरी हिस्से में और दाईं ओर के निचले हिस्से में आकार में छोटे से बड़ा होता नंबर पैनल।
10. दाईं ओर निचले हिस्से में ₹200 लिखा हुआ है जिसका रंग नोट को हिलाने-डुलाने पर हरे से ब्लू और ब्लू से हरा हो जाता है।
11. दाईं ओर अशोक स्तंभ का प्रतीक चिह्न है।
12. नोट के दाईं तरफ अशोक स्तंभ का प्रतीक बना हुआ।
13. साथ ही इसमें इलेक्ट्रोटाइप वॉटरमार्क भी दिया गया है।

दृष्टिहीनों के लिए...
नोट में अशोक स्तंभ, महात्मा गांधी और H का निशान बाहर की तरफ उभरा हुआ है जिससे कि दृष्टिहीन लोगों को नोट की पहचान करने में आसानी हो सके। नोट के अगले हिस्से में दोनों किनारों पर विशिष्ट निशान भी हैं।

पीछे का रंग-रूप
1.नोट की बाईं ओर छपाई का वर्ष।
2. स्वच्छ भारत अभियान का लोगो।
2. विभिन्न भाषाओं वाला पैनल।
3. सांची स्तूप की आकृति।
4. देवनागिरी लिपि दो सौ रुपये २०० की लिखावट।

आकार
200 रुपये का नया नोट 66 mm चौड़ा और 146 mm लंबा है।