174 अंक बढ़कर खुला सेंसेक्स, निफ़्टी 9,810 पर

696

नई दिल्ली। मंगलवार को मार्केट मजबूत होकर खुला। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 173.60 पॉइंट जबकि 50 शेयरों का एनएसई निफ्टी 56.45 पॉइंट चढ़कर क्रमशः 31,432.45 और 9,810.80 पर खुले। शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर दो-तिहाई शेयरों में बढ़त देखी गई।

मंगलवार का दिन इन्फोसिस के लिए भी मंगलमय साबित हो रहा है क्योंकि पिछले दो सेशन में 15 प्रतिशत तक की गिरावट के बाद आज कंपनी के शेयरों ने 1 प्रतिशत की तेजी दिखाई।

हिंडाल्को, वेदांता, डॉ. रेड्डीज लैब्स, आईओसी, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, कोल इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, ऐक्सिस बैंक, गेल, टेक महिंद्रा, ऑरबिंदो फार्मा और बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयरों ने 2 प्रतिशत तक बढ़त हासिल की। इधर, टीसीएस और अल्ट्राटेक के शेयर दबाव में दिखे।

मिडकैप शेयरों में रिलायंस कैपिटल, कैपिटल फर्स्ट, पीएनबी हाउजिंग फाइनैंस, एलआईसी हाउजिंग फाइनैंस, जयप्रकाश असोसिएट्स, रेपको होम, इंडो काउंट, चेन्नै पेट्रोलियम, मनापुरम, रिलायंस डिफेंस, बीईएमएल, व-गार्ड, एचसीएल इन्फोसिस्टम्स और भूषण स्टील के शेयरों में 16 प्रतिशत तक की तेजी दिखी।