युवा उद्यमी कैसे करें स्टार्ट अप, देखिए वीडियो

1119
  • जिन्होंने न केवल अपना उद्योग लगाया है, बल्कि 400 और दूसरे लोगों के उद्योग लगवा चुके हैं, अगर आप भी कोई स्टार्ट अप करना चाहते हैं तो उनके वाहट्सएप्प पर या मोबाइल पर सम्पर्क कर सकते हैं।

 

-दिनेश माहेश्वरी
कोटा। युवा उद्यमियों को जब नया उद्योग शुरू करना होता है, तो वह जानकारी के अभाव में काम शुरू करने से पहले ही हार मन लेते हैं। क्योंकि हमारे देश में सरकारी अफसरों का रवैया असहयोगात्मक रहता है। परन्तु अगर आपके पास अच्छा प्लान और कम्प्लीट प्रोजेक्ट रिपोर्ट है तो आपको उद्योग शुरू करने में आसानी होगी।

इसके लिए हम इस बार ऐसे शख्स सीए एवं उद्यमी डीसी जैन से मिलवाते हैं। जिन्होंने न केवल अपना उद्योग लगाया है। बल्कि 400 और दूसरे लोगों के उद्योग लगवा चुके हैं। अगर आप भी कोई स्टार्ट अप करना चाहते हैं तो उनके वाहट्सएप्प पर या मोबाइल पर सम्पर्क कर सकते हैं।

 पूरी जानकारी के लिए आपको यह वीडियो देखना जरूरी है, जो खास आप जैसे युवा उद्यमियों की जरूरत को ध्यान में रखकर तैयार किया है। इस वीडियो में बताया गया है कि कैसे प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करनी है,और कहाँ से फाइनेंस की सुविधा मिलेगी।