अलीबाबा की कमाई दोगुनी, 220 करोड़ डॉलर कमाए

827

अलीबाबा जल्द ही इंडस्ट्री लीडर अमेजन की मार्केट वैल्यू के स्तर पर आ सकता है।

नई दिल्ली । चीन की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ने बताया है कि कंपनी की आय जून में समाप्त तिमाही में दोगुना हो गई है। कंपनी के मुनाफे में यह तेजी शॉपिंग बिजनेस और क्लाउड कंप्यूटिंग के जरिए हुई मजबूत राजस्व वृद्धि के चलते देखने को मिली है।

अलीबाबा के संस्थापक जैक मा चीन के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक है। बीते वर्ष दिसंबर से अब तक कंपनी के शेयर्स में 80 फीसद तक की तेजी देखने को मिली है। अलीबाबा जल्द ही इंडस्ट्री लीडर अमेजन की मार्केट वैल्यू के स्तर पर आ सकता है।

अलीबाबा ने कहा है कि जून में समाप्त तिमाही में कंपनी की आय 14.7 बिलियन यूआन (2.2 बिलियन डॉलर) थी, जो कि साल दर साल के आधार पर 94 फीसद की तेजी है।

कंपनी की कमाई से चीन में ई-कॉमर्स सेक्टर की ताकत का पता चला है, जबकि देश कि आर्थिक ग्रोथ धीमी पड़ गई है। कंपनी का इस तिमाही में ओवरलॉल रेवेन्यू 56 फीसद बढ़कर 50.2 बिलियन युआन के स्तर पर आ गया है।

बिग बास्केट में स्टेक खरीदने की तैयारी में
अलीबाबा और निवेशक फर्म पेटीम मॉल ने बिग बॉस्केट में हिस्सेदारी खरीदने के लिए हाथ मिलाया है। इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सदस्य ने यह खुलासा किया है।

इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि दूसरी तरफ इंडिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन ग्रॉसर फंड जुटाने के लिए सिंगापुर के सॉवरन वेल्थ फंड टीमसेक होल्डिंग और चीन के को फोसन ग्रुप के साथ बातचीत भी कर रहा है।