सोना फिर 30 हजार बिका , चांदी 40 हजार पार

636

डालर के हल्का पड़ने से भी वैश्विक बाजार में सोने का आकर्षण बढ़ा है

नयी दिल्ली। विदेशों से मजबूती के संकेत और स्थानीय स्तर पर मांग के मजबूत समर्थन से सोने का भाव आज 300 रुपये चढ़ कर 30,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। आद्योगिक इकाइयों और सिक्का विनिर्माताओं की मांग के अच्छे समर्थन से चांदी भी 900 रुपये के जोरदार उछाल से 40,200 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई।

अमेरिका के फेडरल रिजर्व की मौद्रिक समिति की पिछली बैठक की कार्यवाही का विवरण सामने आने से सोने के प्रति निवेशकों का आकर्षण बढ़ा है। समिति के सभी सदस्यों ने एक राय से कहा था कि फिलहाल अमेरिका में ब्याज दरें नहीं बढ़ायी जानी चाहिए और उन्हें वर्तमान स्तर पर बनाए रखा जाना चाहिए।

इससे निवेशकों ने सोने को ढाल के तौर पर निवेश का एक बेहतर विकल्प मान कर उनकी ओर रुख कर लिया है। अन्य प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डालर के हल्का पड़ने से भी वैश्विक बाजार में सोने का आकर्षण बढ़ा है।  सिंगापुर में सोना 0.43 प्रतिशत मजबूत होकर 1,288.30 डालर प्रति औंस और चांदी 0.12 प्रतिशत के सुधार के साथ 17.12 डालर प्रति औस पर पहुंच गयी।

दिल्ली में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता के भाव प्रति दस ग्राम क्रमश: 300-300 रुपये की तेजी के साथ 30,050 और 29,900 रुपये पर बंद हुए। स्थानीय बाजार में कल सोना 300 रुपये नीचे आ गया था। गिन्नी प्रति नग 24,500 रुपये पर टिकी रही।

चांदी तैयार 900 रुपये सुधर कर प्रति किलो 40,200 रुपये और साप्ताहिक डिलीवरी 935 रुपए की मजबूती के साथ 39,300 रुपये पर पहुंच गयी। चांदी सिक्का के भाव भी प्रति सैकड़ा 1,000 रुपये मजबूत हो कर लिवाल 73,000 और बिकवाल 74,000 रुपये के स्तर पर पहुंच गए।