22 की हड़ताल के समर्थन में बैंक कर्मियों ने प्रदर्शन किया

983

आईबीए एवं यूनियनों के मध्य हड़ताल टालने हेतु बुलाई बैठक भी बेनतीजा समाप्त

कोटा। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस द्वारा 22अगस्त को प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल के क्रम में बुधवार को बैंक कर्मियों एवं अधिकारियों ने यूको बैंक रामपुरा बाजार शाखा के सामने प्रदर्शन किया।

बैंक कर्मियों ने सरकार द्वारा जन विरोधी बैंकिंग सुधार लागू करने, कॉर्पोरेट घरानों क एनपीए माफ करने तथा अनावश्यक बैंक प्रभार बढ़ाने के विरोध में नारेबाजी की। बैंक कर्मी राष्ट्रीयकृत बैंकों के निजी करण एवं विलय न करने बैंक बोर्ड ब्यूरो भँग करने,नई भर्ती करने,कर्मचारी एवं अधिकारियों के मुद्दे तुरंत हल करने की मांग के समर्थन में भी नारे लगा रहे थे।

बुधवार को दोपहर बाद आईबीए एवं यूनियनों के मध्य हड़ताल टालने हेतु बुलाई बैठक भी बेनतीजा समाप्त हो गई।  18 अगस्त को केंद्रीय श्रमायुक्त ने भी दोनों पक्षों को बुलाया है। प्रदर्शन में बैंक कर्मी एवं अधिकारी नेताओं ललित गुप्ता, वी पी जोशी, सुरेश खंडेलवाल, गजानंद मीना, पदम पाटोदी, संजीव झा, रमेश सिंह, अनिल ऐरन, देवनारायण,डी के गुप्ता, डी एस साहू, हेमराज सिंह गौड़, आरबी मालव, मुरली गुप्ता आदि ने अपने संबोधन में 22 अगस्त की हड़ताल को सफल बनाने का आव्हान किया ।