बाजार में लौटी चमक, सेंसेक्स 235 पॉइंट चढ़ा

695

मुंबई। बाजार में पिछले 5 दिन से जारी गिरावट पर सोमवार को विराम लग गया। सेंसेक्स 235.44 अंक चढ़कर 31,449 और निफ्टी 83.35 पॉइंट की बढ़त के साथ 9,794 पर बंद हुआ। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में करीब 191 अंक की मजबूती के साथ खुला।

कारोबारियों के अनुसार हाल में शेयरों में आई गिरावट के बाद निवेशकों ने कम भाव पर लिवाली को तरजीह दी। इसके अलावा एशिया के अन्य बाजारों में मिले-जुले रुख से भी कारोबारी धारणा पर असर पड़ा। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 190.65 अंक या 0.61 प्रतिशत की मजबूती के साथ 31,404.24 अंक पर खुला।

जून में औद्योगिक उत्पादन में गिरावट के बावजूद निवेशकों की लिवाली से बाजार में तेजी आई। जमीन-जायदाद के विकास से जुड़ी कंपनियों, धातु और बुनयादी ढांचा क्षेत्र की कंपनियों की अगुवाई में क्षेत्रवार सूचकांकों में तेजी रही। इससे पहले, पिछले 5 कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स में 1,111.82 अंक की गिरावट आई थी।

जून महीने में औद्योगिक उत्पादन में 0.1 प्रतिशत की गिरावट आई। इसका मुख्य कारण विनिर्माण और पूंजीगत वस्तु क्षेत्रों का कमजोर प्रदर्शन है। एशिया के अन्य बाजारों में हॉन्गकॉन्ग का हैंग सेंग 1.10 प्रतिशत मजबूत हुआ, जबकि जापान का निक्कर 0.84 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.41 प्रतिशत नीचे आए।