सेंसेक्स का दोहरा शतक, निफ्टी में भी शानदार बढ़त

732

नई दिल्ली।  शेयर बाजार ने नए सप्ताह की शुरुआत में सोमवार को अच्छी-खासी बढ़त हासिल कर ली। बाजार की यह बढ़त पिछले सप्ताह सेंसेक्स और निफ्टी के सबसे ज्यादा प्रभावित शेयरों में आई थोड़ी-थोड़ी तेजी की बदौलत आई।सोमवार को बाजार खुलने के कुछ ही देर बाद 30 शेयरों का बीएसई सेंसेक्स 214.33 अंक चढ़कर 31,427 पर पहुंच गया जबकि 50 शेयरों का एनएसई निफ्टी 70.80 पॉइंट मजबूत होकर 9,781 का स्तर छू लिया।

सोमवार की बढ़त में सुजलॉन एनर्जी, सीईएससी, बीईएमएल, अडानी पोर्ट्स, डीएलएफ, सन टीवी, सीजी पावर, जेपी असोसिएट्स, जीवीके पावर, जीएमआर इन्फ्रा, टेक्नो इलेक्ट्रिक, वोल्टैंप ट्रांसफॉर्मर्स और मर्केटर के शेयर 7 प्रतिशत तक चढ़ गए। हालांकि, पार्श्वनाथ डिवेलपर्स के शेयर 10 प्रतिशत जबकि सिग्नेट इंडस्ट्रीज के शेयर 20 प्रतिशत तक गिर गए।

इधर, निफ्टी में डॉ. रेड्डीज लैब्स, सन फार्मा, बैंक ऑफ बड़ोदा, बीपीसीएल, इन्फोसिस और भारत एयरटेल के शेयरों ने गिरावट दर्ज की। आरईसी, एचडीआईल, जमना ऑटो और चेन्नई पेट्रोलियम के शेयरों में भी 5 प्रतिशत के करीब गिरावट पाई गई। हालांकि, निफ्टी मिडकैप के शेयर 1.5 प्रतिशत तक चढ़ते दिखाई पड़े।