मंडी व्यापारियों को इलेक्ट्रॉनिक कांटे लगाने जरूरी

1528

कोटा| भामाशाह मंडी में अब हर व्यापारी को इलेक्ट्रॉनिक कांटे लगाने होंगे। अब पुराने परंपरागत कांटे नहीं चलेंगे। इसके लिए मंडी समिति ने मंडी के सभी व्यापारियों को नोटिस दे दिए हैं। इसमें कहा गया है कि वे 25 अगस्त तक अपनी दुकानों के कांटे बदल लें।

इसके बाद समिति कार्रवाई करेगी। यह निर्णय सरकार ने किसान आंदोलन के बाद किया और पूरी मंडियों में इसके आदेश जारी कर दिए। भामाशाह कृषि उपज मंडी समिति के सचिव आरपी कुमावत ने बताया कि जब से मंडी बनी है, तब से व्यापारी पल्ले वाले कांटे में जिंस की तुलाई करते थे।

पुराने कांटे पर किसानों को 100 किलो पर 100 से 200 ग्राम तक नुकसान होता है। किसानों ने हाल में आंदोलन कर यह मांग उठाई थी। इसे देखते हुए सीएम ने आदेश जारी किए हैं कि मंडी में व्यापारी इलेक्ट्रॉनिक्स कांटे लगाएं।