एक इंडस्ट्री जो बन गई मिसाल, देखिए वीडियो

3456

कोटा।  राजस्थान का कानपुर कहे जाने वाले कोटा शहर में धीरे -धीरे उद्योग ख़त्म होते जा रहे हैं। गोपाल मिल ,जेके इंडस्ट्रीज, सेमकोर, आईएल समेत कई बड़े उद्योग बंद हो गए। इससे कई श्रमिक बेरोजगार हो गए।

परन्तु डीसीएम श्रीराम ग्रुप की एक यूनिट श्रीराम रेयॉन्स करीब तीन दशक पूर्व बंद हो गई थी। फिर ऐसा क्या हुआ जो एक -डेढ़ साल बंद रहने के बाद यह उद्योग उठ खड़ा हुआ। ऐसा कौन सा चमत्कार या करिश्मा हुआ, जो दुनिया के लिए मिसाल बन गया। वही मशीने, वही श्रमिक, सब कुछ वही। क्या आप नहीं जानना चाहेंगे इसकी कहानी।

जो कुछ भी हुआ उसका राज जानने के लिए आपको यह वीडियो देखना पड़ेगा। हमारा चैनल LEN DEN NEWS आपके लिए लिए लेकर आया है एक दास्ताँ। बता रहे हैं कम्पनी के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट वीके जेटली –