300 से ज्यादा पॉइंट गिर कर खुला BSE सेंसेक्स

806

नई दिल्ली। नॉर्थ कोरिया और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव से अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंजों में गिरावट का असर इंडियन शेयर मार्केट पर भी पड़ा है। शुक्रवार को बाजार सेंसेक्स करीब 300 पॉइंट गिरकर खुला जबकि निफ्टी में भी करीब 100 अंकों की गिरावट देखी गई।

शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक वक्त 330 पॉइंट फिसलकर 31,531.30 के निचले स्तर तक पहुंच गया, हालांकि थोड़ी देर बाद इसमें सुधार दिखी।

9.20 बजे 30 शेयरों वाला बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का यह संवेदी सूचकांक 286 पाइंट गिरकर 31,244 पर ट्रेड कर रहा था। उधर, 50 शेयरों वाला नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 94 पॉइंट गिरकर 9,726.10 तक आ गया। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 9,704.35 अंक के निचले स्तर तक आ गिरा था।

निफ्टी में पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा और विप्रो के शेयर ही चढ़े। जे कुमार इन्फ्रा और प्रकाश इंडस्ट्रीज के शेयर तो 20 प्रतिशत तक गिर गए। वहीं, जेपी असोसिएट्स, इंडो काउंट, बालाजी टेलिफिल्म्स, एससीआई और इंडो अमाइंस के शेयर भी 6 प्रतिशत तक गिरे।

हालांकि, गुजरात गैस और एमओआईएल के शेयरों ने अर्निंग्स पर 4 प्रतिशत की मजबूती दिखाई। दरअसल, गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की उत्तर कोरिया को नए सिरे से दी गई चेतावनी से अमेरिकी बाजारों ने गोता लगा दिया। इसका असर एशियाई देशों के बाजारों पर भी देखा गया।