यूजीसी -नेट 2017 के लिए आज से आवेदन की प्रक्रिया शुरू

975

नई दिल्ली। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन ने नैशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) 2017 के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। छात्र ऑफिशल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की प्रक्रिया इस साल 11 अगस्त से शुरू होकर 11 सितंबर, 2017 तक चलेगी। यूजीसी नेट 2017 एग्जाम 5 नवंबर, रविवार को होगा। जनरल कैटिगरी के कैंडिडेट्स के लिए एग्जाम फीस 1000 रुपये, ओबीसी के लिए 500 रुपये और रिजर्व्ड कैटिगरी के लिए 250 रुपये है।

यूजीसी 5 नवंबर को तीन सेशन में एग्जाम आयोजित करेगा। पेपर को क्लियर करने और अगले राउंड्स में जाने के लिए कैंडिडेट्स को कम से कम 40 फीसदी (रिजर्व्ड कैटिगरी के लिए 35 फीसदी) स्कोर करना होगा।

पहला दो सेशन 1.15-1.15 मिनट का होगा और इसमें 100 मार्क्स के 50 सवाल होंगे। ये सेशन 9.30 बजे सुबह में शुरू होकर 10.45 बजे तक चलेंगे। तीसरा सेशन ढाई घंटे का होगा जो 2 बजे से 4.30 बजे तक चलेगा। इस सेशन में 150 मार्क्स के 75 सवाल होंगे।

यूजीसी नेट 2017 के लिए आवेदन की प्रक्रिया

  • यूजीसी नेट की ऑफिशल वेबसाइट cbsenet.nic.in पर जाएं।
  • apply online के लिंक पर क्लिक करें।
  • प्रदत्त फील्ड्स में अपना विवरण भरें।
  • फॉर्म जमा कर दें और भविष्य में रेफरेंस के लिए एक कॉपी सेव कर लें।