रिटर्न की डेड लाइन खत्म, देर तक खुलेंगे ऑफिस

810

नई दिल्ली। आयकर विभाग ने कहा है कि उसके सभी कार्यालय पांच अगस्त शनिवार को को मध्य रात्रि तक खुले रहेंगे ताकि वरिष्ठ नागरिकों और पांच लाख रुपये से कम आय वाले अन्य करदाताओं को रिटर्न दाखिल करने की सुविधा मिल सके। 

बीते वित्त वर्ष 2016-17 के लिए आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तारीख पांच अगस्त है। पहले अंतिम तारीख 31 जुलाई थी। विभाग ने पांच दिन की मोहलत दे दी थी। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पांच अगस्त को शनिवार होने के कारण विभागीय अधिकारियों को मध्य रात्रि तक रिटर्न स्वीकार करने के लिए विशेष इंतजाम करने को निर्देश दिये गये हैं।

रिफंड का क्लेम न होने पर पांच लाख रुपये तक आय वाले सामान्य करदाताओं और 80 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कार्यालय जाकर रिटर्न दाखिल करने की अनुमति दी गई है। अन्य सभी श्रेणियों को अनिवार्य रूप से रिटर्न विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर भरना है।