पेटीएम ने अब तक 175 किलो सोना बेचा 

833

नई दिल्ली । डिजिटल वॉलेट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पेटीएम ने इस वर्ष अप्रैल से अबतक करीब 175 किलो सोना बेच दिया है। कंपनी ने यह सेवा इस साल अक्षय तृतीया पर लॉन्च की थी। इसके लिए पेटीएम ने एमएमटीसी-पैम्प के साथ साझेदारी की है।

इस सेवा के तहत ग्राहक महज एक रुपये में ऑनलाइन गोल्ड की खरीदारी कर सकते हैं। ग्राहक 24 कैरेट 999.9 शुद्धता वाला सोना खरीदकर बिना किसी अतिरिक्त चार्जेस से एमएमटीसी-पैम्प के लॉकर में सुरक्षित रख सकते हैं।
चीन के बाद भारत सोने का सबसे बड़ा उपभोक्ता है।

अधिकांश लोग इसमें निवेश बचत के लिहाज से करते हैं। इसके अलावा देशभर में इसका इस्तेमाल त्योहारों और शादी में उपहार के तौर पर भी किया जाता है। कंपनी का मौजूदा वित्त वर्ष में पांच टन सोना, जिसका मूल्य 1300 करोड़ रुपये है, बेचने का लक्ष्य है।

कंपनी ने 20,000 रुपये या उससे ऊपर के लेनदेन के केवाईसी को अनिवार्य कर रखा है। साथ ही 50,000 रुपए के ऊपर की खरीद के लिए पैन कार्ड का उल्लेख अनिवार्य है। पेटीएम प्लेटफॉर्म से खरीदारी की कोई सीमा नहीं है। डिजिटल गोल्ड में ट्रेड के अलावा, कंपनी देशभर में गोल्ड क्वाइन शिप करेगी।