कृषि मंत्रालय को विभिन्न योजनाओं के लिए मिले16,094 करोड़

861

नई दिल्ली। कृषि मंत्रालय को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए 16,094.13 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं।

मंत्रालय ने बयान में कहा कि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में प्राप्त राशि 10,498.90 करोड़ रुपये की तुलना में यह 53 प्रतिशत ज्यादा है।

वित्त वर्ष 2017-18 में मंत्रालय का कुल बजट आवंटन बढ़कर 62,125.02 करोड़ रुपये हो गया है जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 44,721.84 करोड़ रुपये था। सरकार का 2022 तक किसानों की आमदनी को दोगुना करने का लक्ष्य है।

बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत केंद्र पहले ही जून तक 4,664.88 करोड़ रुपये खर्च कर चुका है। वहीं राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत 967.89 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।

मंत्रालय ने कहा कि अन्य कार्यक्रमों मसलन राष्ट्रीय गोकुल मिशन और नीली क्रांति के तहत भी अधिक राशि का इस्तेमाल किया गया है।