आधार से पैन को लिंक ऐसे करें ऑनलाइन

806

नई दिल्ली। अब सबको अपना पैन कार्ड आधार से लिंक करना जरूरी है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनका पैन आधार से लिंक नहीं हो पा रहा। ऐसे में संभव है कि आपके पैन में कुछ ऐसी सूचनाएं हों जो आधार में दी गई सूचनाओं से मैच न करती हों।

आपको अपने पैन कार्ड की सूचनाएं सुधार लेनी चाहिए। जन्म तिथि, नाम आदि की जो सूचनाएं आधार में दी गई हैं वही सूचनाएं पैन में भी होनी चाहिए। आधार में दी गई सूचनाएं बिल्कुल दुरुस्त हैं तो आपके पास विकल्प है कि अपने पैन की सूचनाएं ऑनलाइन ठीक कर लें। 

यहां हम को बता रहे इसका एक आसान तरीका-

NSDL की वेबसाइट (https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html) पर जाएं। यहां पर पैन करेक्शन का ऑप्शन चुनें।

पैन करेक्शन पेज पर कुछ डिटेल्ट देकर सब्मिट करेंगे तो आपको एक नया पेज मिलेगा। यहां आवेदक को एक टोकन नंबर मिलेगा। टोकन नंबर आपकी ईमेल पर भी आ जाएगा।

पेज के टॉप पर ई-साइन के जरिए स्कैन्ड इमेज सबमिट करने और आप जिस पैन नंबर में करेक्शन कराना चाहते हैं, उसका नंबर होगा।

इस पेज पर अपनी निजी सूचनाएं सावधनी के साथ भरें। सुनिश्चित करें कि आधार और पैन की सूचनाएं एक जैसी हों। इसके बाद आप अपने पैन के जिस भाग जैसे-फोटो, साइन, पैरेंट्स की सूचना आदि सुधारना चाहते हैं उस बॉक्स में टिक लगाएं।