सोने की वायदा कीमत 0.51 फीसदी गिरी

749

नई दिल्‍ली। वैश्विक स्तर पर नरमी के रुख से बोलियों में कटौती किए जाने से सोने की वायदा कीमतें 0.51 फीसदी टूटकर 28,444 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गईं।

मल्टी कमॉडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर में आपूर्ति किए जाने वाले सोने का भाव 145 रुपये यानी 0.51 फीसद घट गया और 28,444 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया।

इसमें 1,293 लॉट के लिए कारोबार किया गया। इसी तरह अगस्त में आपूर्ति वाला सोना 54 रुपये यानी 0.19 प्रतिशत टूटकर 28,383 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया।

विश्लेषकों के अनुसार वायदा कारोबार में सोने के कमजोर होने का मुख्य कारण कमजोर वैश्विक संकेतों की वजह से बोलियां कम होना रहा है। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.31 प्रतिशत गिरकर 1,262.30 डॉलर प्रति औंस रह गया।