डॉलर के मुकाबले रुपया दो साल की ऊंचाई पर

757

मुंबई। बैंकों और निर्यातकों की ताजा डॉलर बिकवाली से आज कारोबार की शुरुआत में रुपया पांच पैसे और मजबूत होकर डॉलर के मुकाबले दो साल की नई ऊंचाई 63.65 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। बाजार में विदेशों से पूंजी प्रवाह और बढऩे की उम्मीद है।

दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के नरम पडऩे से भी रुपये की मजबूती को समर्थन मिला। अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कल डॉलर के मुकाबले रुपये में सबसे अधिक 37 पैसे की मजबूती दर्ज की गई और उसने 64 रुपये के मनौवैज्ञानिक स्तर को भी तोड़ दिया।

जिसके बाद यह घटकर 63.70 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। रिजर्व बैंक ने कल रीपो दर को 0.25 प्रतिशत कम कर दिया। इससे भी रुपये में मजबूती की धारणा रही। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज कारोबार की शुरुआत में 78.64 अंक गिरावट में रहा।