सोने में गिरावट जारी, 29450 रुपए 10 ग्राम रहा

656

नई दिल्ली । दिल्ली के सर्राफा बाजार में लगातार दूसरे दिन सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। वैश्विक बाजार में सुस्ती के कारण सोना 80 रुपये कमजोर होकर 29450 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। वहीं, घरेलू बाजार में घटती मांग के चलते चांदी में भी कमजोरी देखने को मिली है। चांदी 320 रुपये गिरकर 39180 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी की कीमतों में गिरावट कमजोर वैश्विक रुझान और डॉलर में आई मजबूती के चलते देखने को मिली है। वहीं, सिंगापुर में गोल्ड 0.16 फीसद कमजोर होकर 1266.20 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.36 फीसद कमजोर होकर 16.63 डॉलर प्रति किलोग्राम औंस के स्तर पर आ गई है।

देश की राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 80 रुपये कमजोर होकर क्रमश: 29450 रुपये और 29300 रुपये प्रति10 ग्राम हो पर आ गया है। जानकारी के लिए बता दें कि बीते सत्र में सोने में 120 रुपये की गिरावट दर्ज की गई थी।

हालांकि गिन्नी के भाव 24500 रुपये प्रति आठ ग्राम पर बरकरार हैं। इसी तरह चांदी भी 320 रुपये गिरकर 39180 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है। साप्ताहिक आधारित डिलिवरी 310 रुपये कमजोर होकर 38275 रुपये किलोग्राम के स्तर पर आ गई है। चांदी के सिक्के 72000 रुपये लिवाल और 73000 रुपये बिकवाल प्रति सैंकड़ा पर बरकरार है।