डिजिटल लेनदेन पर शुक्रवार से कैशबैक

726

नई दिल्ली। केंद्र सरकार भीम एप और आधार के जरिए भुगतान को बढ़ावा देने के लिए 14 अप्रैल से कैशबैक और रेफरल योजना शुरू करने जा रही है। अगर आप 20 से 25 लेनदेन सरकारी डिजिटल माध्यम से करेंगे, तो आपको करीब 150 रुपये का फायदा मिलेगा। जबकि 30 से 40 लेनदेन पर 250 रुपये तक मिल सकते हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को नागपुर में होने वाली डिजिधन मेला जनसभा में दोनों योजनाओं की शुरुआत करेंगे। इसके साथ ही भीम एप में ‘आधार  इनेबल पेमेंट सिस्टम’ यानी कि अंगूठा लगाकर भुगतान करने का ऐलान भी किया जाएगा।  रेफरल योजना के तहत आपके सुझाव पर मित्र या रिश्तेदार भीम एप से एक तय संख्या से अधिक लेनदेन करते हैं, तो आपको और उपयोगकर्ता को 30-30 रुपये के करीब अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि मिलेगी।

यह राशि भीम एप रेफर करने के बाद लेनदेन की तादाद के आधार पर मिलेगी। मोदी दोनों ही योजनाओं की शुरुआत भी डिजिटल तरीके से करेंगे। जनसभा में पीएम उन दो विजेताओं को एक करोड़ और पचास लाख का इनाम देंगे, जिन्होंने नोटबंदी के दौरान घोषित लकी ग्राहक और व्यापारी योजना के तहत सरकारी डिजिटल माध्यम का प्रयोग किया।