बारां-झालावाड़ में मानसून सक्रिय, रेल मार्ग बाधित

897

जयपुर। राजस्थान के पाली, जालौर और सिरोही जिलों को तर करने के बाद अब मानसनू ने कोटा सम्भाग का रूख किया है। बीती रात से सम्भाग के झालवाड़ और बारां जिलों के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है।

झालवाड़ जिले के चौमहला रेलवे स्टेशन पर कटाव के कारण ट्रैक पर पानी भर गया और सुबह करीब दो घंटे से एक इंटरसिटी गाड़ी यहां अटकी हुई है। ट्रैक पर पानी आने से दिल्ली-मुम्बई रेल मार्ग बाधित हो गया है। उधर बारां के भी कई हिस्सों में जम कर बारिश हो रही है और नदी-नालों में उफान आ गया है।

राजस्थान में अब तक कोटा सम्भाग में सबसे कम बारिश हुई थी। बारां, झालावाड़ में अच्छी बारिश का इंतजार हो रहा था। बीती रात से इन जिलों में कई स्थानों पर लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में राजस्थान के दक्षिणी-पूर्वी हिस्से में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

उधर जालौर जिले के सांचौर कस्बे और आस-पास के गांवो में पानी भरा हुआ है और बचाव कार्य चल रहा है, लेकिन जवाई बांध से पानी छोडने के कारण यहां पानी का भराव लगातार बना हुआ है।