बीएसई सेंसेक्स 32309 और निफ्टी 10,014 के स्तर पर बंद 

664

नई दिल्ली ।  दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद भारतीय शेयर बाजार कमजोरी के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 73 अंक चढ़कर 32309 के स्तर पर और निफ्टी 6 अंक की गिरावट के साथ 10,014 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप 0.50 फीसद और स्मॉलकैप 0.64 फीसद की बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुई है।

मेटल शेयर्स में बिकवाली
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो, फाइनेंशियल सर्विस, एफएमसीजी और आईटी को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर बंद हुए है। बैंक (0.45 फीसद), मेटल (1.33 फीसद), फार्मा (2.10 फीसद) और रियल्टी (0.25 फीसद) की कमजोरी के साथ बंद हुए है।

डॉ रेड्डी टॉप गेनर
दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 22 हरे निशान में और 29 लाल निशान में कारोबार कर बंद हुआ है। सबसे ज्यादा तेजी येस बैंक, एचडीएफसी, इंफोसिस, कोटक बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयर्स में हुई है। वहीं, गिरावट डॉ रेड्डी, ल्यूपिन, सनफार्मा, आईसीआईसीआई बैंक और इंफ्राटेल के शेयर्स में हुई है।

By Surbhi Jain