तिमाही नतीजे: ICICI बैंक और IDEA का मुनाफा घटा

859

नई दिल्ली। देश की दिग्गज कंपनियों आइडिया, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति सुजुकी और एचसीएल टेक ने वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। आइडिया ने नतीजों में नुकसान दर्ज किया है। वहीं, आईसीआईसीआई बैंक के मुनाफे में भी गिरावट देखने को मिली है।

देश की दिग्गज टेलिकॉम कंपनी आइडिया सेल्युलर लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही के लिए नतीजे जारी कर दिए हैं। दूरसंचार क्षेत्र में रिलायंस जियो की ओर से दिए फ्री वॉयस कॉल और डेटा के चलते कंपनी को लगातार तीसरी तिमाही में नुकसान हुआ है।

आइडिया सेल्युलर लिमिटेड को अप्रैल से जून तिमाही में 815 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है, जबकि बीते वर्ष कंपनी को 220 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी की आय 14 फीसद तक गिरकर 8182 करोड़ रुपये हो गई है।

आईसीआईसीआई बैंक का मुनाफा घटकर 2049 करोड़ रुपये 
आईसीआईसीआई बैंक का साल दर साल के आधार पर वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में मुनाफा 8.2 फीसद घटकर 2049 करोड़ रुपये हो गया है। बीते वर्ष की सामान अवधि में बैंक का मिनाफा 2232 करोड़ रुपये रहा था।

सालाना आधार पर बात की जाए तो बैंक की ब्याज आय 8 फीसद बढ़कर 5590 करोड़ रुपये रही है। बीते वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंक की ब्याज से होने वाली नेट आय 5159 करोजड रुपये रहा था।
 
मारुति सुजुकि का मुनाफा 4 फीसद बढ़ा
मारुति सुजुकि का जून में समाप्त तिमाही में मुनाफा बीते वर्ष की तुलना में 4 फीसद बढ़कर 1556 करोड़ रुपये रहा है। बीते वर्ष की सामान अवधि में कंपनी का मुनाफा 1490 करोड़ रुपये रहा था। साथ ही कंपनी की बीते वर्ष की तुलना में 16 फीसद आय बढ़ी है।

जून में समाप्त तिमाही में कंपनी की ऑपरेशंस से आय 16 फीसद तक बढ़ी है। कंपनी की आय बढ़कर 19777 करोड़ रुपये हो गई है। मारुति की पहली तिमाही के दौरान कुल सेल्स 13.2 फीसद बढ़कर 3.94 लाख यूनिट रही है। साथ ही इस दौरान कंपनी की घरेलू बाजार में बिक्री 14.3 फीसद और निर्यात में 0.1 फीसद की बढ़त दर्ज की गई है।

अप्रैल से जून तक घरेलू बाजार में सबसे ज्यादा ग्रोथ यूटिलिटी व्हीकल्स में देखने को मिली है। कंपनी की बीते वर्ष की तुलना में 45 फीसद सेल्स बढ़ी हैं। वहीं दूसरी ओर कॉम्पैक्ट व्हीकल्स के मामले में बीते साल के मुकाबले 17.5 फीसद की बढ़त देखने को मिली है।

एचसीएल टेक का मुनाफा 10.7 फीसद घटा
वित्त वर्ष 2018 की अप्रैल से जून तिमाही में आईटी कंपनी एचसीएल टेक के मुनाफे में कमजोरी देखने को मिली है। कंपनी का प्रॉफिट 10.7 फीसद घटकर 2210 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी का मुनाफा बीते वर्ष की चौथी तिमाही में 2474 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में एचसीएल टेक की आय 0.8 फीसद बढ़कर 12149 करोड़ रुपये हो गई है। जबकि वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में यह 12053 करोड़ रुपये रही थी। इस दौरान कंपनी की डॉलर आय 3.7 फीसद बढ़कर 188.42 करोड़ डॉलर हो गई है।