सोने 230 रुपए उछला, चांदी भी हुई महंगी

1120

नई दिल्ली। दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है। वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत और स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से बढ़ी खरीदारी के चलते सोना 230 रुपये चढ़कर 29450 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। सोने की तरह चांदी की कीमतों में भी बढ़त देखने को मिली है।

इंडस्ट्रीय यूनिट्स और सिक्का निर्माताओं की ओर से तेज उठान के चलते चांदी 39000 रुपये प्रति किलोग्राम के पार हो गई है। चांदी 535 रुपये की बढ़त के साथ 39375 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है। व्यापारियों का मानना है कि सोने की कीमतों में यह तेजी सकारात्मक वैश्विक संकेत के चलते देखने को मिली है।

सोने की मांग में तेजी से यह छह हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था क्योंकि अमेरिकी फेड रिजर्व की ओर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके बाद डॉलर 13 महीने के निम्नतम स्तर पर आ गया।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सिंगापुर में सोना 0.30 फीसद की बढ़त के साथ 1264.31 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर आ गया।

इसके साथ ही घरेलू हाजिर बाजार में ज्वैलर्स और रिटेलर्स की ओर से बढ़ी मांग के चलते कीमतों में तेजी देखने को मिली है। देश की राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 230 रुपये की बढ़त के साथ क्रमश: 29450 रुपये और 29300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है।