पशु आहार पर जीएसटी क्यों, पशु पालक संकट में – देखिये वीडियो

2557

कोटा। केंद्र सरकार ने पशु आहार पर जीएसटी लगाकर पशु पालकों की कमर तोड़ दी है। भारत के किसान एवं पशु पालक इतने सम्पन्न नहीं हैं कि वह महंगा पशु आहार अपने पशुओं को खिला सकें। जीएसटी से पहले पशु आहार टैक्स फ्री था।

अब जीसीटी लगाने का बाद न केवल पशु पालकों बल्कि ट्रेडर्स के सामने भी दुविधा पैदा हो गई है। इस परेशानी को जानने के लिए LEN-DEN NEWS चैनल ने कोटा खल पशु आहार विकास समिति के अध्यक्ष कैलाश चंद जैन से बातचीत की। देखिये वीडियो —