रिकॉर्ड हाई छूने के बाद सेंसेक्स लुढ़का, 32228.27 पर बंद

665

नई दिल्ली। दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद शेयर बाजार सपाट बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 17.60 अंक की मामूली कमजोरी के साथ 32228.27 के स्तर पर और निफ्टी 1.30 अंक की कमजोरी के साथ 9965 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

सुबह के कारोबार में निफ्टी 10,000 के पार खुला था। इसने 10,011 का रिकॉर्ड हाई छुआ। मंगलवार के कारोबार में मिडकैप शेयर्स 0.40 फीसद की तेजी के साथ रिकॉर्ड क्लोजिंग देखने को मिली है। वहीं, स्मॉलकैप में 0.11 फीसद की बढ़त देखने को मिली है।

निफ्टी बैंक की रिकॉर्ड क्लोजिंग
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो, एफएमसीजी, आईटी और फार्मा के शेयर्स में गिरावट देखने को मिली है। मंगलवार के कारोबार में निफ्टी बैंक की रिकॉर्ड क्लोजिंग देखने को मिली है।

यह 24520.70 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। वहीं, फाइनेंशियल सर्विस (0.32 फीसद), मेटल (1.26 फीसद) और रियल्टी (0.38 फीसद) की बढ़त देखने को मिली है।

टीसीएस टॉप गेनर
दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 24 हरे निशान और 27 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी वेदांता लिमिटेड, इंडिया बुल्स हाउसिंग लिमिटेड, हिंडाल्को, एक्सिस बैंक और टीसीएस के शेयर्स में देखने को मिली है। वहीं, गिरावट जील, अल्ट्रा सीमेंट, टेक महिंद्रा, ल्यूपिन और टाटा मोटर्स के शेयर्स में हुई है।