सिर्फ 9 मोबाइल नंबर एक ही आधार से हो सकेंगे लिंक

972

इंदौर। टेलीफोन रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) के निर्देश पर अब ग्राहक एक आधार का सिर्फ 9 मोबाइल नंबर इस्तेमाल कर सकेगा। इससे मोबाइल उपभोक्ताओं की वास्तविक संख्या का पता चल सकेगी।

इसके चलते टेलीकॉम कंपनियां इन दिनों ग्राहकों के मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने में जुट गई हैं। इसके लिए ट्राई ने फरवरी 2018 तक का समय दिया गया है। बाद में कंपनियों को मोबाइल नंबर बंद करने को कहा गया है।

सोमवार को बीएसएनएल ने आधार से मोबाइल वेरिफिकेशन की व्यवस्था शुरू कर दी है। प्रेस क्लब में लगाए गए शिविर का उद्घाटन प्रिंसिपल जनरल मैनेजर एमआर रावत ने किया है। उन्होंने कहा कि जिन उपभोक्ताओं ने नंबर को आधार से लिंक करवा रखा है, उन्हें भी वेरिफिकेशन करवाना जरूरी होगा।