मॉनसून की झमाझम बारिश , 90 % दलहन फसलों की बुआई

1004

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 19 जुलाई तक देश में 93.36 लाख हेक्टेयर में दलहन फसलों की बुआई हो चुकी है।

मुंबई। देश के करीब सभी इलाकों में मॉनसून की झमाझम बारिश हो रही है। मॉनसून की सक्रियता के वजह से खरीफ सीजन की फसलों की बुआई भी जोरशोर से हो रही है। पिछले साल की अपेक्षा बुआई बेहतर है।

अभी तक करीब 90 फीसदी दलहन फसलों की बुआई हो चुकी है। जो अब तक की सबसे अच्छी बुआई मानी जा रही है। यदि दलहन फसलों की बुआई की रफ्तार ऐसी ही रही तो चालू खरीफ सीजन में यह नया रिकॉर्ड बनाएगी। 
 
मौसम विभाग के अनुसार इस सीजन में मॉनसून 101 फीसदी रहा, यानी अभी तक देश में सामान्य से अधिक बारिश हुई है। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 19 जुलाई तक देश में 93.36 लाख हेक्टेयर में दलहन फसलों की बुआई हो चुकी है।

जबकि पिछले साल इस समय तक देश में 90.33 लाख हेक्टेयर में दलहन फसलों की बुआई हुई थी। खरीफ सीजन में दलहन फसलों का कुल रकबा 105.58 लाख हेक्टेयर है। इस तरह दलहन फसलों की बुआई कुल सामान्य रकबे के करीब 90 फीसदी क्षेत्र में हुई है।

सरकारी अनुमान के मुताबिक इस समय तक देश में 67.65 लाख हेक्टेयर में दलहन फसलों की बुआई होनी चाहिए, यानी सरकारी अनुमान से 25.80 लाख हेक्टेयर में दलहन फसलों की बुआई अधिक हुई है।

कृषि मंत्रालय के मुताबिक खरीफ दलहन फसलों में प्रमुख अरहर की बुआई 29.32 लाख हेक्टेयर, उड़द 26.71 लाख हेक्टेयर, मूंग 23.09 लाख हेक्टेयर, कुल्थी 0.17 लाख हेक्टेयर और 14.06 लाख हेक्टेयर में अन्य दलहन फसलों की बुआई हुई है। 
 
देश में सबसे ज्यादा दलहन फसलों की बुआई राजस्थान में हुई है। वहां अभी तक 27.23 लाख हेक्टेयर में इनकी बुआई हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक राज्य में 18.58 लाख हेक्टेयर में इन फसलों की बुआई हुई थी।

राजस्थान में खरीफ  दलहन फसलों का सामान्य रकबा 24.03 लाख हेक्टेयर है यानी राज्य में दलहन फसलों की बुआई सामान्य रकबा से ज्यादा हो चुकी है। बीकानेर उद्योग मंडल के पंकज चोपड़ा कहते हैं कि इस साल मॉनसून पूर्व बारिश अच्छी हुई थी जिसके कारण फसलों की बुआई तेजी की शुरुआत ही अच्छी हुई।

दलहन फसलों की बुआई अभी जारी है। किसानों की रुचि को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि इस बार दलहन फसलों की बुआई नया रिकॉर्ड बनाएगी। राजस्थान की तरह मध्य प्रदेश में भी उम्मीद से ज्यादा दलहन फसलों की बुआई हुई है।

मध्य प्रदेश में 19.96 लाख हेक्टेयर में बुआई हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक 14.73 लाख हेक्टेयर में दलहन फसलों की बुआई हुई थी। प्रदेश में खरीफ सीजन के दलहन फसलों का रकबा 13.82 लाख हेक्टेयर है।

महाराष्ट्र में 16.73 लाख हेक्टेयर और कर्नाटक में 12.20 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में दलहन फसलों की बुआई हो चुकी है। चालू खरीफ सीजन में दलहन फसलों की बुआई के आंकड़ों में यह साल नये रिकॉर्ड की तरफ बढ़ चुका है।

कृषि मंत्रालय से प्राप्त 19 जुलाई तक दलहन फसलों के बुआई आंकड़ों के मुताबिक इस साल 93.36 लाख हेक्टेयर, 2016 में 90.33 लाख हेक्टेयर, 2015 में 64.26 लाख हेक्टेयर, 2014 में 49.51 लाख हेक्टेयर, 2013 में 72.19 लाख हेक्टेयर और 2012 में 55.58 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बुआई हुई थी।