विप्रो का नेट प्रॉफिट 1.2 फीसद बढ़ा, 11,000 करोड़ के शेयर बायबैक को मंजूरी

682

नई दिल्ली। देश की तीसरी सबसे बड़ी आईटी फर्म विप्रो ने 1.2 फीसद का मुनाफा दर्ज कराया है। इसी के साथ कंपनी का अप्रैल से जून तिमाही के दौरान कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट 2,076.7 करोड़ रुपए का रहा।

इसके अलावा कंपनी बोर्ड ने बायबैक पर 11,000 करोड़ रुपए खर्च करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। कंपनी ने 34.3 करोड़ शेयरों के बायबैक की मंजूरी दी है, जिसमें प्रति शेयर की कीमत 320 रुपए रखी गई है।

बैंगलुरु बेस्ड कंपनी ने एक साल पहले समान अवधि में 2,052 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय मार्जिनली बढ़कर 14,281.4 करोड़ रुपए के स्तर तक पहुंच गई।

विप्रो जो कि आईटी सेवाओं के जरिए सबसे ज्यादा लाभ कमाती है उसने कहा कि उसे सितंबर तिमाही के दौरान बिजनेस के जरिए 1,962-2,001 मिलियन अमेरिकी डॉलर होने का अनुमान है।

जून तिमाही के लिए आईटी सर्विस का रेवेन्यू 1971.1 मिलियन अमेरिकी डॉलर रहा है, जो कि बीते वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 2.1 फीसद ज्यादा रहा है।