जेब में आधार कार्ड रखने से मिला छुटकारा, लांच हुआ ऐप

809

यूजर को आधार नंबर डालने के बाद उसकी डेमोग्राफिक डिटेल जैसे कि  नाम, जन्मतिथि, जेंडर, पता और फोटोग्राफ की जानकारी मिल जाएगी।

नई दिल्ली।अब आप अपने आधार कार्ड को मोबाइल में आसानी से कैरी कर सकेंगे। इसके लिए अब अलग से आपको हर वक्त अपनी जेब में आधार कार्ड को रखना नहीं पड़ेगा। आधार कार्ड बनाने वाली संस्था UIDAI ने बुधवार को एमआधार ऐप लांच कर दिया है।

इस ऐप को अभी बीटा वर्जन पर लांच किया गया है। हालांकि यूआईडीएआई ने कहा है कि आगे चलकर इस ऐप पर कई सर्विस को शुरू किया जाएगा।  

ऐप पर फिलहाल मिलेंगी ये सर्विस
ऐप को अभी इसको गूगल प्ले स्टोर पर लांच किया गया है। इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद यूजर को आधार नंबर डालने के बाद उसकी डेमोग्राफिक डिटेल जैसे कि  नाम, जन्मतिथि, जेंडर, पता और फोटोग्राफ की जानकारी मिल जाएगी।

यूआईडीएआई ने कहा कि इसको आगे चलकर के आईफोन यूजर के लिए भी लांच किया जाएगा। यूजर इस ऐप के जरिए अपनी बॉयोमेट्रिक डिटेल को लॉक या फिर अनलॉक कर सकता है। इसके अलावा यूजर अपनी आधार प्रोफाइल को QR कोड के जरिए अपडेट कर सकता है । इसके साथ ही टेलिकॉम कंपनियां को ईकेवाईसी डिटेल को शेयर कर सकेगा।