IIFA 2017: टाइगर की गर्लफ्रेंड दिशा पटानी बनीं बेस्ट न्यूकमर

770

दिलजीत दो सांझ को बेस्ट डेब्यू एक्टर मेल का खिताब मिला

नई दिल्ली। आईफा अवॉर्ड्स 2017 की अनाउंसमेंट शुरू हो चुकी हैं। जिसमें टाइगर की गर्लफ्रेंड दिशा पटानी को फिल्म एम एस धोनी-द अनटोल्ड स्टोरी के लिए बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस की ट्रॉफी मिली है। इसी फिल्म के लिए अनुपम खेर को भी बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का खिताब मिला है। 

उड़ता पंजाब से करियर शुरू करने वाले एक्टर दिलजीत दो सांझ को बेस्ट डेब्यू एक्टर मेल का खिताब मिला। नीरजा फेम जिम सरभ को अपनी दमदार एक्टिंग के लिए बेस्ट परफॉर्मेंस इन निगेटिल रोल का अवॉर्ड मिला।

आलिया भट्ट और शाहिद कपूर को उनकी फिल्म उड़ता पंजाब के लिए बेस्ट ऐक्टर और बेस्ट ऐक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया। बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड फिल्म ‘एयर लिफ्ट’ के लिए तुलसी कुमार को दिया गया। वहीं फिल्म उड़ता पंजाब के लिए कनिका कपूर को बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड दिया गया। बॉलिवुड सेंसेशन आलिया भट्ट को मिंत्रा स्टाइल आइकॉन अवॉर्ड से नवाजा गया।

 आईफा के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लगातार इस इवेंट से जुड़ी तस्वीरें शेयर की जा रही हैं। इसके अलावा कई सेलेब्रिटीज भी अपने फैन्स के लिए लगातार इवेंट से जुड़े अपडेट दे रहे हैं। इस साल आईफा अवॉर्ड्स का आयोजन अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में किया गया है। बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी कई दिनों पहले से ही न्यूयॉर्क पहुंच कर अपने जलवे बिखेर रहे हैं। 

इन्हें मिला अवार्ड 
बेस्ट फ़िल्म अवार्ड – सोनम कपूर ( नीरजा )
बेस्ट एक्टर – शाहिद कपूर (उड़ता पंजाब)
बेस्ट एक्ट्रेस – आलिया भट्ट (उड़ता पंजाब)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर – अनुपम खेर (एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी)
ए आर रहमान को यहां 25 साल के म्यूज़िकल कॉन्ट्रिब्यूशन के अवार्ड से सम्मानित किया गया।
बेस्ट फीमेल डेब्यू एक्टर अवार्ड – दिशा पटानी (एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी)
बेस्ट मेल डेब्यू एक्टर अवार्ड – दिलजीत दोसांझ (उड़ता पंजाब)
वुमेन ऑफ़ द इयर – तापसी पन्नू
स्टाइल आइकॉन अवार्ड – आलिया भट्ट
बेस्ट फीमेल प्लेब्लैक सिंगर – कनिका कपूर (उड़ता पंजाब), तुलसी कुमार (एयरलिफ्ट)
बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर – अमित मिश्रा (ऐ दिल है मुश्किल)
बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल – जिम सराभ (नीरजा)
बेस्ट कॉमिक एक्टर – वरुण धवन (डिशूम)
बेस्ट लिरिक्स – अमित भट्टाचार्य (चन्ना मेरेया – ऐ दिल है मुश्किल)
बेस्ट म्युज़िक डायरेक्टर – प्रीतम (ऐ दिल है मुश्किल