डिलेवरी चालान पर माल को ट्रांसपोर्ट कैसे करें, देखिए वीडियो

1231

कोटा। जीएसटी लागू हुए काफी दिन गुजर चुके हैं। लेकि अभी तक जीएसटी में कई ऐसे प्रावधान हैं, जिन्हें समझने के लिए एक अच्छे टैक्स कंसल्टेंट की जरूरत है। आपको शायद पता नहीं होगा कि जीएसटी में एक ऐसा भी प्रावधान है रूल 10 के तहत डिलेवरी चालान पर माल को ट्रांसपोर्ट कर सकते हैं। जी हाँ विस्तार से जानने के लिए सीनियर टैक्स कंसल्टेंट श्री अनिल काला का हमारे चैनल LEN-DEN NEWS पर प्रसारित यह वीडियो देखिये  ——–। आप हमें facebook.com, youtube.com और twitter.com पर भी फॉलो कर सकते हैं। कोई भी शंका के समाधान के लिए हमारे टैक्स कंसल्टेंट के whatsapp number 9414178867 पर सम्पर्क कर सकते हैं।