इंफोसिस ने लांच की ड्राइवरलेस कार्ट, नए युग में कदम

876

नई दिल्ली। आईटी सेक्टर में काम कर रही देश की प्रमुख कंपनी इंफोसिस ने शुक्रवार को एक नई ड्राइवरलेस कार्ट को लांच किया है। कंपनी के पहली तिमाही के नतीजे आने के बाद सीईओ विशाल सिक्का ने इस कार्ट में बैठकर बंगलुरू स्थित मुख्यालय का चक्कर लगाया।

इस कार्ट को कंपनी के मैसूर ऑफिस में इंजिनियर्स ने बनाया है। नतीजे जारी करने के बाद इस कार्ट में की फोटो खुद विशाल सिक्का ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की हैं। कार्ट को लांच करते हुए सिक्का ने कहा कि कौन कहता है कि हम ट्रांसफर्मोटिव टेक्नोलॉजी नहीं बना सकते हैं। 

नए युग में कदम : कंपनी के सीओओ प्रवीण राव ने कहा कि इस ऑटोनॉमस व्हीकल के साथ इंफोसिस एक नए युग में कदम रख रहा है। अब हम अपना फोकस आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस जैसी टेक्नोलॉजी पर काम करेंगे। इसके साथ ही नेक्सट जेनरेशन एनालिटिक्स पर भी काम करेंगे। 

सिक्का ने कहा कि अब कंपनी का फोकस पूरी तरह से इस तरह की टेक्नोलॉजी पर रहेगा, जिसमें कंपनी को आगे भी ग्रोथ मिलेगी। सॉफ्टवेयर पर पहले की तरह कंपनी का फोकस रहेगा, लेकिन इसके साथ ही नए वर्टिकल पर भी जोर रहेगा।