सेंसेक्स पहली बार 32000 के पार रिकॉर्ड स्तर पर बंद

636

सेंसेक्स 232 अंक की तेजी के साथ 32037 के स्तर पर और निफ्टी 75 अंक की तेजी के साथ 9891 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है

नई दिल्ली । शुक्रवार को शेयर बाजार तेजी के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 232 अंक की तेजी के साथ 32037 के स्तर पर और निफ्टी 75 अंक की तेजी के साथ 9891 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप में 0.30 फीसद और स्मॉलकैप में 0.12 फीसद की बढ़त देखने को मिली है।

एफएमसीजी और बैंकिंग शेयर्स में खरीदारी
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी एफएमसीजी और बैंकिंग शेयर्स में देखने को मिली है। ‘

ऑटो (0.30 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.89 फीसद), आईटी (0.38 फीसद), मेटल (0.85 फीसद), फार्मा (0.59 फीसद) और रियल्टी (0.23 फीसद) की तेजी के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं।

आईटीसी टॉप गेनर
दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 37 हरे निशान में, 13 गिरावट के साथ और एक बिना किसी परिवर्तन के साथ कारोबार कर बंद हुए है। सबसे ज्यादा तेजी येस बैंक, आईटीसी, हिंडाल्को, भारतीएयरटेल और इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस के शेयर्स में हुई है। वहीं, गिरावट आईओसी, ओएनजीसी, इंफ्राटेल, एशियनपेंट और आईशर मोटर्स के शेयर्स में हुई है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूती
वैश्विक बाजार से मिल रहे मजबूती के संकेतों के बीच तमाम एशियाई बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। जापान का निक्केई 0.15 फीसद की मजबूती के साथ 20128 के स्तर पर, चीन का शाघांई 0.44 फीसद की तेजी के साथ 3211 के स्तर पर, हैंगसैंग 1.10 फीसद की तेजी के साथ 26328 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 1.09 फीसद की तेजी के साथ 2417 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं, बुधवार अमेरिकी शेयर बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.57 फीसद की बढ़त के साथ 21532 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.73 फीसद की तेजी के साथ 2443 के स्तर पर और नैस्डैक 1.10 फीसद की तेजी के साथ 6261 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

आज इन कंपनियों के जारी होंगे जून तिमाही के नतीजे
शुक्रवार को सिएंट लिमिटेड, हैटसन एग्रो प्रोडक्ट लिमिटेड, रिलायंस इंडस्ट्रीयल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड और टीसीएस के जून में समाप्त तिमाही के नतीजे जारी होंगे।

रुपया हुआ मजबूत
शुक्रवार के सत्र में भारतीय रुपये की मजबूत शुरुआत देखने को मिली है। एक डॉलर के मुकाबले बारतीय रुपया 10 पैसे मजबूत होकर 64,44 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।