सेंसेक्स पहुंच सकता है 35 हजार के पार

712

जीएसटी, महंगाई दर सहित इन 10 कारणों से बढ़ा सेंसेक्स

मुंबई। गुरुवार को शेयर बाजार 32 हजार के पार पहुंच गया है। वहीं निफ्टी भी 9800 के स्तर से ऊपर चला गया है। सेंसेक्स और निफ्टी के अभी और आगे जाने की उम्मीद है।मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक सेंसेक्स में यह उछाल कई कारणों से देखने को मिला है। 

खुदरा महंगाई दर में कमी, जीएसटी बना बड़ी वजह
सेंसेक्स और निफ्टी में यह तेजी आगे भी बनी रहेगी। मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक आने वाले समय में सेंसेक्स 35 हजार के पार पहुंच सकता है। इसके बाद इसमें कमजोरी देखने को मिलेगी।

एडवायजरी मंडी के सीईओ कौशलेंद्र सिंह सेंगर ने amarujala.com को बताया कि मार्केट में खुदरा महंगाई के सबसे निचले स्तर पर पहुंचना बड़ा कारण बना है। इसके साथ ही कंपनियों के अच्छे तिमाही नतीजों की वजह से भी असर देखने को मिला है। वहीं जीएसटी के लागू होने का असर आगे देखने को मिलेगा। 

क्या आरबीआई अपनी ब्याज दरों में कटौती करेगा, इस सवाल पर कौशलेंद्र ने कहा कि ऐसा होना मुश्किल है। फिलहाल आरबीआई भी मार्केट सेंटीमेंट्स पर पूरी तरह से निगाह रखे हुए हैं, लेकिन सरकार का ब्याज दरों में कमी करने का दबाव भी काम नहीं कर रहा है। हो सकता है कि आगे चलकर के सेंट्रल बैंक इसमें कमी करे।