शेयर बाजार की रिकॉर्ड क्लोजिंग, सेंसेक्स 31715 पर

809

नई दिल्ली। सोमवार को भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 355 अंक की तेजी के साथ 31715 के और निफ्टी 105 अंक की तेजी के साथ 9771 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए है। दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 31768 और निफ्टी ने 9772 का उच्चतम स्तर छुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप में 0.75 फीसद और स्मॉलकैप में 0.80 फीसद की बढ़त के कारोबार कर बंद हुआ है।

आईटी शेयर्स में खरीदारी
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो एफएमसीजी को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर बंद हुए है। सबसे ज्यादा खरीदारी आईटी और बैंकिंग शेयर्स में देखने को मिल रही है। ऑटो (0.50 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.71 फीसद), मेटल (1.27 फीसद) और फार्मा (1.86 फीसद) की बढ़त हुई है।

टीसीएस टॉप गेनर
दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 45 हरे निशान में और 6 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं।सबसे ज्यादा तेजी टीसीएस, टाटा मोटर्स, बैंक ऑफ बड़ौदा, ल्यूपिन और टाटा पावर के शेयर्स में हुई है। वहीं, गिरावट एमएंडएम, एचडीएफसी, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक और आईशर मोटर्स के शेयर्स हुई है।

आरकॉम टॉप गेनर
बीएसई पर टॉप गेनर की सूची में आरकॉम, पीएनबी, यूनियन बैंक और वेल्स्पन इंड के शेयर्स शामिल है। वहीं टॉप लूजर्स में बायोकॉन, श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी लिमिटेड, श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस लिमिटेड और आईडीएफसी के शेयर्स शामिल है।