बिना बैटरी वाला मोबाइल फोन, ऐसे करता है काम

885

मोबाइल फोन सभी के पास है और सभी लोग बैटरी की समस्या से जूझ रहे हैं। आपकी इसी समस्या को दूर करने के लिए बिना बैटरी वाले फोन का अविष्कार हो गया है। अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ वॉशिंगटन के शोधकर्ताओं ने यह संभव किया है। गर्व वाली बात यह है कि शोधकर्ताओं की टीम में भारतीय मूल का भी एक छात्र है।

बिना बैटरी के कैसे काम करेगा फोन ?
दरअसल यह फोन बैकस्केटर टेक्नोलॉजी पर आधारित है, हालांकि अभी इसका केवल प्रोटोटाइप ही तैयार किया गया है। जल्द ही इसे बिना बैटरी वाले डिवाइस बनाने में इस्तेमाल किया जा सकता है।

शोधकर्ताओं ने डेमो के दौरान एक डेमोंस्ट्रेशन वीडियो जारी किया जिसमें इस बिना बैटरी वाले फोन से कॉलिंग करते हुए देखा जा सकता है। यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन के एसोशिएट प्रोफेसर और शोध के सहलेखक श्याम गोलाकोटा ने कहा, ‘हम लोगों ने दुनिया का पहला ऐसा फोन बनाया है जो बिना ऊर्जा के काम करता है। यह फोन कॉलिंग के दौरान स्पीकर से निकलने वाली आवाज से भी ऊर्जा लेता है।’