जीएसटी इम्पेक्ट: टाटा मोटर्स, रॉयल एनफील्ड, महिंद्रा ने घटाए गाड़ियों के दाम

1412

मुंबई। जीएसटी के लागू हो जाने के बाद से ऑटोमोबाइल सेक्टर में काम कर रही कई कंपनियों ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में कमी करने की घोषणा कर रही हैं। अभी तक मारूति, टीवीएस, होंडा मोटर्स जैसी प्रमुख कंपनियों ने अपने कई मॉडल की कीमतों में कमी या फिर इजाफा कर दिया है।

बुधवार को भी यह सिलसिला जारी रहा और टाटा मोटर्स, रॉयल एनफील्ड और महिंद्रा ने अपने वाहनों की कीमतों में कमी करने की घोषणा कर दी है।

रॉयल एनफील्ड ने घटाए अपने इन मॉडल के दाम
बुलेट बनाने वाली रॉयल एनफील्ड ने अपने विभिन्न मॉडलों की कीमतों में जीएसटी लागू होने के बाद कई मॉडलों की कीमतों में बदलाव किया है। कंपनी द्वारा मार्केट में बेची जा रही 350सीसी से नीचे के मॉडल के प्राइस में कमी कर दी है, वहीं इससे ज्यादा सीसी वाली बुलेट के प्राइस काफी बढ़ गए हैं।

बेस मॉडल के प्राइस में 1661 रूपए से लेकर 2211 रुपए तक की कमी की गई है जबकि कुछ की कीमतें 301 रुपए से लेकर 2717 रुपए बढ़ गई हैं। कंपनी के सबसे लोकप्रिय मॉडल बुलेट 350 की कीमत 1661 रुपए घटकर 126264 रुपए रह गई है। बुलेट इलेक्ट्रा का दाम 2211 कम होकर 141670 रुपए रह गया है। क्लासिक 350 और थंडर बर्ड 350 की कीमत क्रमश: 2015 और 2165 रुपए कम हुई है।

हिमालयन वेरिएंट हुआ महंगा
कंपनी की फेमस बाइक्स में शुमार हिमालयन का दाम 2717 रुपए से बढ़कर 184154 रुपए हो गया है। कन्टिनेंटल जी.टी. की कीमत 301 रुपए बढ़कर 231637 रुपए हो गई है।

क्लासिक 500, बुलेट 500 और थंडर बर्ड के दाम में क्रमश: 1490, 1169 तथा 1359 रुपए की बढ़ौतरी हुई है। क्लासिक डेजर्ड स्ट्रॉम और क्लासिक क्रॉन की कीमत में क्रमश: 1635 और 1470 रुपए बढ़ी है। 
 
टाटा मोटर्स
टाटा मोटर्स ने भी अपनी गाड़ियों के दामों में 2.17 लाख रुपये तक की कमी करने की घोषणा कर दी है। कंपनी के प्रेसीडेंट मयंक पारीक ने कहा कि हमने अपनी कई गाड़ियों की कीमतों में 12 फीसदी तक की कमी कर दी है। इस हिसाब से गाड़ियों की कीमतों में 3300 रुपये से लेकर के 217000 रुपये की कमी की गई हैं। 

टाटा मोटर्स भारत में 1.7 लाख रुपए से 18 लाख रुपए तक के वाहन भारत में बेचती है। इसमें टाटा नैनो से लेकर हेक्‍सा तक शामिल है। टाटा के पास नैनो, इंडिका, इंडिगो सीएस, जेस्‍ट, टियागो, टिगोर, सूमो, सफारी, हेक्‍सा जैसी गाड़ियों के मॉडल शामिल हैं। जहां नैनो की शुरूआत 1.7 लाख रुपए से होती है तो वहीं हेक्‍सा का टॉप मॉडल 17.8 लाख रुपये की कीमत का है।

महिंद्रा ने घटाए यूटिलिटी वाहनों के दाम
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी एसयूवी की कीमतें घटा दी हैं। कंपनी ने ग्राहकों को गुड्स एंड सर्विसेस टैक्स यानि जीएसटी का फायदा देते हुए एसयूवी के दाम में करीब 7 फीसदी तक की कटौती की है। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने छोटी कारों के दाम में औसतन 1.4 फीसदी की कटौती की है। वहीं दूसरी ओर कंपनी ने छोटे कमर्शियल वाहनों की कीमतों में 1.1 फीसदी की कटौती की है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाइब्रिड गाड़ियों के दाम में हल्की बढ़ोतरी की है।