30 जून की मध्यरात्रि को ब्यावर में जन्मा जीएसटी

635

ब्यावर । 30 जून की आधी रात को जिस वक्त संसद के सेंट्रल हॉल से नई टैक्स व्यवस्था जीएसटी को लॉन्च किया जा रहा था, ठीक उसी वक्त यहाँ एक बच्चे का जन्म हुआ। संभवतः इस वक्त भारत में कई बच्चों का जन्म हुआ होगा, लेकिन यह बच्चा बेहद खास है। इसकी वजह यह कि उसकी मां ने उसका नाम जीएसटी रखने का फैसला किया है।

राजस्थान के ब्यावर में आधी रात को 12.02 बजे इस बच्चे का जन्म हुआ। बच्चे और मां की एक तस्वीर सामने आई है। अपने नवजात बच्चे के साथ सेल्फी ले रही मां बेहद खुश नजर आ रही है, जबकि मां की गोद में वह सुकून की नींद सो रहा है।

उल्लेखनीय है कि एक जुलाई से वस्तु एवं सेवा कर यानी जीएसटी पूरे देश में लागू हो गया। इसके साथ ही अब केंद्र और राज्यों के स्तर पर लगने वाले 17 केंद्रीय और राज्य स्तरीय टैक्स के साथ-साथ 23 अलग-अलग तरह के सेस के बदले केवल जीएसटी देना होगा।