GST : नॉर्मल डीलर्स और कम्पोजिशन डीलर बिल कैसे बनायें, देखिए वीडियो

1320

कोटा। पहली जुलाई से देश भर में जीएसटी लागू हो चुका है। करदाता डीलर्स बिल बनाने को लेकर परेशान हैं। उनकी परेशानी को देखते हुए हम वीडियो के माध्यम से आपको बिल बनाने का तरीका बता रहे हैं। नार्मल डीलर और कम्पोजिशन डीलर को अपने बिल कैसे बनाने हैं ?
बिल बनाने के लिए जरूरी नहीं कि आपके पास कम्प्यूटर हो।

आप बिल मेनुअल भी बना सकते हैं। किन्तु आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि कौन सा आइटम किस रेट का है, क्या उसका कोड है। पूरी प्रक्रिया हमारे सीनियर टैक्स कंसल्टेंट श्री अनिल काला समझा रहे हैं। वीडियो में कम्पोजिशन स्कीम की रेट डीलर के लिए गलत बोलने में आ गई है। कृपया उसे संशोधित करते हुए डीलर के लिए एक प्रतिशत, मैनुफैक्चरर्स के लिए दो प्रतिशत और  रेस्टोरेंट सर्विस के लिए पांच प्रतिशत समझा जाये। आइये देखिये वीडियो ….

हमारा पूरा प्रयास रहता है कि आपको जीएसटी पर ज्यादा से ज्यादा सरल भाषा में जानकारी दी जाये। फिर भी अगर आपको जीएसटी संबंधी कोई क़्वायरी हो तो हमें मेल या व्हाट्सएप्प पर भेज सकते हैं। आप हमें हमारी वेबसाइट www.lendennews.com के अलावा फेसबुक, youtube.com और twitter  पर भी फॉलो कर सकते हैं।