जीएसटी : रिवर्स चार्ज में रिलीफ जानने के लिए देखिए वीडियो

1214

कोटा। जीएसटी शुक्रवार आधी रात से लागू हो चुका है। परन्तु अभी तक भी जीएसटी में रिवर्स चार्ज में रिलीफ को लेकर करदाता डीलर्स असमंजस और भ्रम की स्थिति में हैं। करदाता डीलर्स की उलझन को देखते हुए LEN-DEN NEWS ने  सीनियर टैक्स कंसल्टेंट श्री अनिल काला से बातचीत की। यह वीडियो जीएसटी लॉन्च होने के कुछ समय पहले ही तैयार किया गया था।

साथ ही हमारे LEN-DEN NEWS चैनल पर दिखाए गए वीडियो के बाद काफी डीलर्स ने हमें हमारे वाहट्सएप्प पर भी जो जानकारी मांगी थी, वह भी इस वीडियो में दिखाई गई है। हाँ तो आप देखते रहिये हमारा न्यूज़ पोर्टल। आप हमें youtube.com, google plus, facebook.com & twitter पर भी फॉलो कर सकते हैं।  देखिए वीडियो —-

इस समाचार के साथ आपको रिवर्स चार्ज और जीएसटी की दरों की पीडीएफ फाइल भी अटैच की गई है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करेंगे तो फाइल खुल जाएगी। इन फाइल में इनवायस कैसे बनानी है इसके बारे में भी जानकारी दी गई है। 

बिल का प्रफोर्मा देखने के लिए यहाँ पर क्लिक करें

एचएसएन कोड जीएसटी रेट्स देखने के लिए यहाँ पर क्लिक करें